बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के जितेंद्र मिश्रा ने नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले रिक्शों की बदहाली पर नाराजगी जताई है। गांधी उद्यान में जितेंद्र मिश्रा ने सैकड़ों की संख्या में घास के बीच रिक्शा खड़े देखे जो कि नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए खरीदे थे। इसके बाद नगर निगम ने इन्हें कबाड़ होने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये के ये रिक्शे भी आखिर जनता के टैक्स के पैसों से खरीदे गए हैं तो इनको खुले आसमान के नीचे बरसात में कबाड़ होने के लिए क्यों छोड़ा गया है। उन्होंने मामले की शिकायत मंडलायुक्त से करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...