बदायूं, मई 28 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर कूड़ा उठाने वाले ग्राम पंचायत के ई-रिक्शा के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह ई-रिक्शा इस्लामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत उल्ला का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग ई-रिक्शा पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान कूड़ेदान ई-रिक्शा का उपयोग कूड़ा डालने के बजाय अपने निजी कार्यों के लिए करता है। फिलहाल इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और मामले की जांच की बात कर रहे हैं। मामले में खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खान ने बताया कि एक कुत्ते की मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार के लिए ई रिक्शा ले जा रहे थे। इसी बीच कुछ गांव के ही कुछ लड़के उसके ऊपर चढ़ गए थे। सवारियों को लाने ले जाने का आरोप गलत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...