हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की शिकायत पर नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर कार्रवाई की है। सफाई में कोताही बरतने पर नगर निगम ने इकोन वाटरग्रेस कंपनी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी गई है। मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि एनएचएआई की शिकायत पर जांच में पाया गया कि कचरा वाहनों को ढके बिना ले जाया जा रहा था और रास्ते में कूड़ा गिर रहा था। इससे पर्यावरण मानकों का उल्लंघन हो रहा था। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरणीय नियमों के पालन में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...