लखनऊ, मार्च 4 -- -नाराज पार्षदों ने कहा, गंदगी के लिए नगर निगम के अधिकारी ही जिम्मेदार -कार्यशाला प्रभारी ने कहा, जब खरीद ही नहीं हो रही तो कहां से उपलब्ध कराएं लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। तंग गलियों से कूड़ा उठाने के लिए हथठेलियां और रिक्शाठेलियों कई वार्डों में उपलब्ध न होने के कारण कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। इससे नाराज पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर निगम कार्याशाला प्रभारी से मुलाकात की। उनसे हथठेलिया उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि यदि उनके वार्ड के लिए हथठेलियां और रिक्शाठेलियां नहीं दी गई तो वह लोग यहीं धरने पर बैठेंगे। पार्षद मुकेश सिंह, राजेश सिंह गब्बर, प्रमोद सिंह राजन, शैलेंद्र सिंह, पार्षद पति संतोष राय और पार्षद पति हरीश अवस्थी नगर निगम कार्यशाला पहुंचे। कार्यशाला प्रभारी/ विद्युत अभियांत्रिक विभाग के मुख्य अभियंता मनोज प्...