गुड़गांव, जुलाई 31 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी गुरुग्राम में बिगड़ती सफाई व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। घरों से कूड़ा उठाने के लिए चार निजी एजेंसियों को दिए गए 13 करोड़ के 400 वाहनों का टेंडर एक माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। एजेंसियों द्वारा पर्याप्त वाहन उपलब्ध न कराए जाने के बाद, अब नगर निगम ने आमजन और पार्षदों से कूड़ा उठाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाने की अपील की है। इसका मतलब है कि कोई भी इच्छुक नागरिक अब सीधे निगम में अपने वाहन लगाकर कूड़ा संग्रहण कार्य में भाग ले सकता है। बता दें कि शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं और स्वास्थ्य संकट का खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए, सोमवार 28 जुलाई को निगम आयुक्त प्...