गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आवास-विकास कॉलोनी, कूड़ाघाट में गुरुवार की रात पटाखे की चिंगारी से पार्क के पास खड़ी दो कारों में आग लग गई, जिससे कालोनी में अफरा-तफरी मच गई। सीएनजी कार का टैंक गर्म होने से विस्फोट की आशंका बन गई थी, लेकिन दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहल्ले के कुछ बच्चे पार्क के किनारे पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक पटाखा कार के पास गिरा और आग लग गई। देखते ही देखते लपटें भड़क उठीं और बगल में खड़ी दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। लपटें और धुआं उठता देख लोगों ने एम्स थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पार्क के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से खतरा और बढ़ गया था, जिससे आसपा...