मेरठ, जून 10 -- कसेरू बक्सर में प्राइमरी स्कूल के सामने कूड़ाघर से परेशान लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। लोगों ने कहा कि कूड़ाघर से आने वाली दुर्गंध से जिंदगी दुश्वार हो गई है। लोगों ने दिनभर कूड़ाघर में कूडा नहीं गिरने दिया। कसेरू बक्सर में प्राइमरी स्कूल के सामने सरकारी जमीन पर कूड़ाघर है। कसेरू बक्सर, गंगानगर, रक्षापुरम, पंचवटी कॉलोनी समेत कई जगहों का कूड़ा लाकर यहां डाला जाता है। कूड़ा अधिक मात्रा में गिरने की वजह से मुख्य रास्ते पर फैल जाता है। इससे गुस्साए लोगों ने सोमवार को कूड़ाघर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल के सामने कूड़ाघर होने से बच्चे एवं शिक्षक परेशान हैं। आसपास के लोगों का दुर्गंध से बुरा हाल है। लोगों ने हंगामा करते हुए कूड़ाघर को कसेरू बक्सर से किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की। स्थानीय पा...