महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल के सीमावर्ती ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला धर्मौली में प्रस्तावित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को लेकर उपजे विवाद का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। धार्मिक स्थलों के बीच निर्माण को लेकर ग्रामीणों के कड़े ऐतराज के बीच सोमवार को निचलौल बीडीओ शमां सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपनी आपत्तियां विस्तार से रखीं। बीते 23 दिसंबर को धर्मौली के ग्रामीणों ने निचलौल एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता और बीडीओ शमा सिंह को ज्ञापन सौंपकर छठ पूजा घाट, काली माता मंदिर और कब्रिस्तान के बीच कूड़ा घर निर्माण पर कड़ा विरोध जताया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण न केवल धार्मिक आस्था को...