सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कूड़ा व बूढ़ी राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़त जारी है बाकी नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। वहीं खतरे के निशान से ऊपर न होने के बाद भी डुमरियागंज क्षेत्र में राप्ती नदी में आए पानी से बड़हरा गांव जाने वाली सड़क कट रही है। सड़क में हो रही कटान को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिले में बहने वाली नदियों में कूड़ा व बूढ़ी राप्ती का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन दोनों ही खतरे के निशान से अभी काफी नीचे हैं। वहीं राप्ती नदी एक मीटर जबकि बूढ़ी राप्ती दो मीटर से अधिक नीचे बह रही है। बाकी नदियां और भी लाल निशान से नीचे हैं। वहीं डुमरियागंज क्षेत्र में राप्ती के बढ़े जलस्तर से बड़हरा गांव की सड़क कट रही है। लगभग आधी कट चुकी सड़क को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिया हो गया है। शुक्रवार शाम एसडीएम ड...