हरदोई, नवम्बर 18 -- हरपालपुर। कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं। पूरनपुर मजरा तिथिगांव निवासी राधेश्याम सिंह ने तत्कालीन एसपी को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि कूटरचित दस्तावेज तैयार आरोपी शशिकला का नाम बदलकर जमीन का बैनामा करा लिया है। 12 सितंबर 2024 को एसपी के आदेश पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात पर धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराने का अभियोग दर्ज हुआ था। विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मामले में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की थी। इस मामले की जांच के दौरान प्रकाश में आई महिला शशिकला व पूरनपुर गांव निवासी मुनेंद्र को पुलिस ने 9 माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विगत कुछ दिन पूर्व पुलिस ने तीसरे आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मंगलवार को पुलिस...