बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में कुछ लोगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की जमीन के बैनामे कर दिए। नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के चलते छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में सिविल लाइन क्षेत्र निवासी उवैदुल्ला खान ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पूर्वज जमीदार थे, जिनकी गांव वलीपुरा में जमीन है। जमीदारी उन्मूलन के बाद दूसरे पक्ष के मुरारीलाल आदि के हिस्से में कुछ जमीन आई। आरोप है कि दूसरे पक्ष से कुछ लोगों ने खुद को वारिस बताते हुए कुछ जमीन का बैनामा शिकारपुर के गांव कैलावन निवासी विनय शर्मा के नाम कर दिया, जबकि उस पक्ष का भूमि में कोई हिस्सा ही नहीं था। इसके बाद चार बैनामा भी अन्य लोगों के नाम कर दिए गए। आरोप है कि दूसरे पक्...