नोएडा, सितम्बर 29 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर कोतवाली के मूंजखेड़ा गांव में नवरात्रि के व्रत के दौरान कूटू के आटे की कचौड़ी खाने से परिवार के कई लोगों की हालत बिगड़ गई। उनको को दनकौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मूंजखेड़ा गांव के रामभूल ने बताया कि उनके परिवार के कई पुरुष और महिलाओं ने नवरात्रि का व्रत रखा। रविवार की देर शाम परिवार के लोगों ने बाजार से कूटू का आटा खरीदकर घर में कचौड़ी बनाईं। कचौड़ी खाने के कुछ देर बाद परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें सिर दर्द, चक्कर, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। परिवार की महिला निर्मल, कौशल, प्रदीप, अरुण और रोहित की हालत आधी रात के बाद बिगड़ गई। आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने हालात बिगड़ने पर सभी को दनकौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । सभी का अस्...