नैनीताल, दिसम्बर 26 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में शिष्टाचार भेंट कर उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। कूटा ने ज्ञापन के माध्यम से उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के अनुरूप वेतन दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कट-ऑफ तिथि दिसंबर 2025 निर्धारित किए जाने का आग्रह किया गया, जिससे लंबे समय से सेवाएं दे रहे अधिकांश शिक्षकों को नियमितीकरण का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...