नैनीताल, अगस्त 6 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मिला। उन्होंने प्राध्यापकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अधिनियम 2018 के अनुरूप विश्वविद्यालय परिसरों में कार्यरत प्राध्यापकों को अवकाश देने, कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत प्राध्यापकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द पुनः शुरू करने आदि समस्याओं के निस्तारण की मांग की। कुलपति प्रो. रावत ने शिक्षकों को समाधान का आश्वासन दिया। प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...