नैनीताल, जून 27 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह की सफलता पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कूटा ने इस अवसर को विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बताते हुए कुलपति के नेतृत्व की सराहना की। समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की एक साथ उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया। इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...