नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि शिक्षक संघ (कूटा) नैनीताल एवं उत्तराखंड विवि शिक्षक संघ (यूटा) ने सीएम पुष्कर धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर राज्य के विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के नियमितीकरण की कटऑफ तिथि वर्ष 2025 निर्धारित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है, कि जो शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ष 2025 तक 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें नियमितीकरण के दायरे में लाया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...