नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुविवि शिक्षक संघ (कूटा) और उत्तराखंड विवि शिक्षक संघ (यूटा) ने राज्य शासन की ओर से सेमिनार आयोजन संबंधी जारी किए नए आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है। उक्त आदेश में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सेमिनार आयोजित करने से पूर्व शासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि प्राध्यापक केवल अपने विषय से संबंधित सेमिनार में ही भाग ले सकेंगे, अन्यथा ऐसे सेमिनार का प्रमाण पत्र उनकी प्रोन्नति के लिए मान्य नहीं होगा। कूटा के पदाधिकारियों ने इस आदेश को अकादमिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाला बताया है। संघ का कहना है कि सेमिनार विभिन्न फंडिंग एजेंसियों की ओर से स्वीकृत विषयों पर आयोजित किए जाते हैं और ये विषय बहुविषयक अथवा अंतर्विषयक होते हैं। ऐसे विषयों की प्रकृति एक विशिष्ट विषय तक...