उन्नाव, जुलाई 22 -- उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित प्रपत्रों से जमानत लेने वाले दो जमानतदारों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। बीघापुर कोतवाली ने तैनात एसआई सूरज सिंह ने 25 अप्रैल 2025 को सदर कोतवाली में हमीदा पत्नी मिन्टू निवासी रघुवीर बिहार कालोनी लोहवन ग्राम थाना जमनापार जनपद मथुरा, अधिवक्ता अनिल कुमार रजिस्टर, अभियुक्त का पैरोकार नाम पता अज्ञात , दो व्यक्ति (बनाये गये जमानतदार) पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसआई के मुताबिक विपक्षीगण द्वारा अभियुक्ता हमीदा व अन्य आरोपीगण द्वारा अभियुक्ता हमीदा की जमानत कराने के लिए जमानतदारों का प्रतिरूपण करते हुए धोखाधडी कर कूटरचित आधार कार्ड व अन्य जमानत प्रपत्र तैयार किये थे। मुकदमे के विवेचक ए...