बस्ती, सितम्बर 27 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। कूटरचित दस्तावेज का लाभ लेकर आशा बहू की नौकरी हथियाना महंगा पड़ा। कोर्ट के आदेश पर गौर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू दी है। गौर थानाक्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी रनबहादुर सिंह ने न्यायालय में दायर याचिका में बताया है कि कुमारी देवरतन सिंह पत्नी स्व. नंदप्रसाद सिंह माध्यमिक विद्यालय सिरसिया से कूटरचित ढंग से कक्षा 8 पास होने का सर्टिफिकेट तैयार लिया। विकास खंड गौर में आशा बहू के पद पर नियुक्त होकर अनुचित लाभ प्राप्त कर रही हैं। जिस पर गौर पुलिस ने अपराध संख्या 134/25 की धारा 419,420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर परमा शंकर यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कनौजिया को सौंप दी गई है।

हिं...