बस्ती, अप्रैल 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज की मदद से पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। सत्यापन के दौरान असलियत सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय की तहरीर पर कूटरचना कर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या मूल निवासी भियूघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर हालमुकाम मोहल्ला ओरीजोत पोस्ट गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय ने तहरीर देकर बताया है कि आरोपी प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या निवासी ओरीजोत गांधीनगर कोतवाली बस्ती ने अपना पासपोर्ट 27 सितंबर 2018 को बनाया था। आरोप है कि उसने फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड बनवाकर थाना कोतवाली से एक और प...