गोरखपुर, जून 2 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गांव के एक व्यक्ति की जमीन का बैनामा कराने के मामले में आरोपित दस हजार रुपये के इनामी मो. सहाबुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मझौरा गांव की नम्रता गोंड पत्नी मुकेश गोंड और मो. सहाबुद्दीन ने मिलकर अपने ही गांव के हसमुल्ला पुत्र किस्मत अली की जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके नम्रता के नाम 29 जनवरी 2024 को रजिस्ट्री करवा ली थी। हसमुल्ला की मृत्यु 6 फरवरी 2024 को हो गई, उसके बाद बैनामे की जानकारी हसमुल्ला के बेटे इरफान खान को हुई तो उसने हरपुरबुदहट थाने में नम्रता और मो. सहाबुद्दीन पर केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे में फरार चल रहे आरोपित मो. सहाबुद्दीन के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया...