संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के छपरामगर्वी गांव स्थित बालू घाट के ठेकेदार को कूटरचित दस्तावेज दिखाकर 16 लाख कीमत का सफेद बालू का गमन का कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में गोण्डा जिले के मनकापुर थानान्तर्गत शेखपुरवा गांव निवासी अहमद पुत्र मुस्तफा शेख ने बताया है कि वह धनघटा थाना क्षेत्र के छपरामगर्वी गांव स्थित बालू घाट का वर्ष 2020 से पट्टा धारक है। बलरामपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत बलरामपुर निवासी दिपेन्द्र उर्फ दीपांकर सिंह पुत्र ध्रुप सिंह ने उससे कहा गया कि दो मेरे डंप आई.डी. नम्बर पर बालू खोदवा कर भेजवा दीजिए और बालू बेचकर वह सारा पैसा दे देगा जिस पर उक्त दिपेन्दर उर्फ दीपांकर सिंह ने एक फोर्...