बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी कर कूटरचित अभिलेख तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के बघाड़ी निवासी दूधनाथ ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने एक जमीन का बैनामा 21 मई 2001 को उदयभान आदि से लिया था। उसी गाटे में लगभग ढाई एयर रकबा दो लोगों का था, जिसकी कीमत लेकर काफी पहले ही उन्हें दे दिया था। आरोप है कि इन दोनों की नीयत में बेईमानी आ गई। इसके बाद उनकी इसी जमीन को 10 रुपये के स्टाम्प पर लिखा पढ़ी करके गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को देकर पैसा ले लिया। विपक्षियों ने 27 मई 2025 को यही जमीन फिर से फर्जी चौहद्दी दिखाकर उनके के मकान, सहन की जीपीएस कैमरे की फोटो लगवाकर एक फर्जी दस्तावेज बैनामा लिखवाकर 15000 रुपया विपक्षी राम ललित से लिया। इस फर्जी बैनामे में सोनू यादव व...