बलरामपुर, दिसम्बर 26 -- बलरामपुर,संवाददाता। तुलसीपुर स्थित मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक की नियुक्ति व फर्जी मासिक वेतन बिल प्रस्तुत कर सरकारी धनराशि का गबन करने का मामला सामने आया है। जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।फर्जी नियुक्त करने वाले गिरोह पर नकेल कसने को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई ओर लोग भी जल्द कानूनी दायरे में आएंगे। इसको लेकर एसपी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य ने मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एवं तथ्य छिपाकर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति करने की शिकायत दर्ज कराई थी। यह भी आरोप था कि प्रधानाचार्य व लिपिक द्वारा गुमराह करके उपस्थिति र...