अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल में जमीन धोखाधड़ी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वामेश्वर प्रसाद सिन्हा निवासी बी-9 फाइनेंस कॉलोनी, फुलवारी, पटना ने कोर्ट को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने अपने साथी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के साथ 13 फरवरी, 2015 को नवाब पुत्र हबीब निवासी टप्पल से 0.921 रकवा जमीन 18 लाख रुपये में खरीदी थी। सिन्हा के अनुसार, बैनामा से पहले नवाब ने अपने साथियों व गवाहों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और धोखे से फर्जी फर्द दिखाकर जमीन बेच दी। जमीन का दाखिल-खारिज 27 मार्च 2015 को हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि यह जमीन पहले ही 11 नवंबर 1997 को बबलेश कुमार आदि के पक्ष में बैनामा हो चुकी थी। इस बात की जानकारी मिलने पर सिन्हा के नाम का बैनामा 15 जून 2015 को निरस्त कर दिया गया। प...