प्रयागराज, जनवरी 12 -- सरायममरेज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाने वाले वांछित युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पासपोर्ट समेत शैक्षिक और पहचान से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक (पालिसी) के 21 नवंबर 2025 के आदेश पर थाना सरायममरेज में नादिल अहमद उर्फ नदील अहमद निवासी ग्राम गोलवां के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से नादिल फरार चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नादिल को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो पासपोर्ट, हाईस्कूल का मूल अंकपत्र, मूल वोटरकार्ड, एक फर्जी वोटर कार्ड की छायाप्रति, आधारकार्ड और मदरसा बोर्ड के अंकपत्र की छाया...