बलरामपुर, नवम्बर 7 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में ऋण दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। डेयरी व निर्माण उद्योग के नाम पर दो करोड़ के ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बैंक कर्मी समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले भी इन आरोपिकतों पर बैंक की ओर से भी धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी जुहैब अहमद व गोंडा जिले के न्यू हाटा हाउस कॉलोनी जेल रोड निवासी रघुनाथ सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके परिचित संतोष सिंह पुत्र हेमराज सिंह, निवासी परसापुर थाना नवाबगंज, गोण्डा और पूर्व बैंक मैनेजर महेश त्रिपाठी (शाखा नहर बालागं...