बलरामपुर, नवम्बर 27 -- बलरामपुर,संवाददाता। कूटरचित दस्तावेजों से तैयार कराए गए दोनों पासपोर्ट के जरिए आरोपित बाबू राजा ने विदेश में लगभग तीन साल बिताए। पिता व माता का नाम बदलवार अलग-अलग पते से बनाए गए पासपोर्ट की भनक पासपोर्ट कार्यालय को लगी। इसके बाद अभिलेखों के सत्यापन संग पुलिस को जांच सौंपी गई। शुरुआती जांच में ही फर्जीवाड़ा सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,लेकिन जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही पासपोर्ट बनवाने के लिए आरोपित के चौकाने वाले कारनामे सामने आ रहे हैं। ऐसे में आरोपित की मुश्किले अब और बढ़ सकती हैं। गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के ग्राम नौवाड़ी इटईरामपुर निवासी बाबू राजापुत्र रोशन के विरुद्ध एसआई ने पासपोर्ट फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें वर्ष 2011 में मुंबई व पांच साल बाद वर्ष 2016 में पैतृक गांव के पते ...