गोरखपुर, सितम्बर 5 -- गोरखपुर। कूट रचित तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में हरपुरबुदहट पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे आरोपित शमशाद को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने 29 जनवरी 2024 को वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज भी करवा लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...