भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। कूटरचित ढंग से पैसा लेकर दाखिला कराने वालों के प्रति पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन एवं एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में रविवार को चकवा महावीर जाने वाली रोड पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर ली। उक्त अभियुक्त कूटरचित एंग से पैसा लेकर एमबीबीएस में दाखिला कराया था। ऐसे मे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शुभम सिंह निवासी जिगना जिला मिर्जापुर को सिंहपुर नहरा से चकवा जाने वाली मार्ग पर गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास से कुल चार लाख 80 हजार धनराशि बरामद हुआ। थाना ज्ञानपुर में शिकायकर्ता शाहिद अली पुत्र दानिश खां निवासी गोरी खमरिया थाना औराई द्वारा 27 अगस्त केक्रम में प्रार्थना पत्र दिया गया था। अवगत कराया गया था कि राजकीय स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्वतंत्र...