गोंडा, मई 30 -- गोण्डा, संवाददाता। कूटरचित ढंग से जमीन बैनामा व जबरन कब्जा का विरोध करने पर एसपी के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुरवा निवासी विंध्यवेंद्र उर्फ सत्यम मिश्रा की शिकायत पर आजाद नगर कालोनी के विजय किशोर सिंह उर्फ भोलू सिंह व बबिता सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अक्षय सिंह और कौशिका मिश्रा मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि जमीन हड़पने के उद्देश्य से इन दबंगों ने मिलीभगत कर एक कूटरचित दस्तावेज के सहारे जमीन का बैनामा कौशिका मिश्रा से बबीता सिंह के नाम बीते 26 मार्च को करा लिया था। पीड़ित ने बताया 21 अप्रैल को सुबह आरोपी विजय किशोर सिंह उर्फ भोलू सिंह पीड़ित के जमीन के गेट के अन्दर घुसकर अभद्रता करते हुए कहा कि इसको मेरी पत्नी बबिता सिंह ने वैनामा करा लिया है। अगर द...