नई दिल्ली, फरवरी 15 -- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर दूसरे अमेरिकी विमान का आना भारतीय कूटनीति के लिए एक परीक्षा है। चिदंबरम ने एक्स पर लिखा, "आज अमृतसर में उतरने वाले अमेरिकी विमान पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी। क्या निर्वासित लोगों को हथकड़ी लगाई जाएगी और उनके पैरों को रस्सियों से बांधा जाएगा?" अमेरिका से निर्वासित 119 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। विमान के रात 10 से 11 बजे के बीच हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है। 119 निर्वासितों में से 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, तीन उत्तर प्रदेश से, दो-दो गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं। भारत पहुंचने वाले निर्वासितों में वे लोग शामिल हैं जो मैक्सिको और अन्...