रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा मैच ड्रा रहा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर महाराष्ट्र ने तीन और उत्तराखंड की टीम ने एक अंक प्राप्त किया। बुधवार को हाईलैंडर क्रिकेट मैदान में कूच बेहार ट्रॉफी अंडर-19 के लिए उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच चौथे दिन का मैच खेला गया। मंगलवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर महाराष्ट्र की टीम ने 480 रन बनाए थे। संकेत सुराणा 135 और अकरम सैयद 84 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। बुधवार को दोनों की जोड़ी ने मैच खेलना शुरू किया। इस दौरान महाराष्ट्र ने 521 रन बनाए। साकेत सुराणा ने 153 और अकरम सैयद ने 102 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की ओर से देवानंद ने 6 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उत्तराखंड 199 रन बनाकर आउट हो गई। महाराष्ट्र की ओर से शासन जगत...