कानपुर, नवम्बर 26 -- यूपी ने 63 रन का लक्ष्य एक विकेट खोकर हासिल किया 13 अंक प्राप्त कर यूपी की टीम तीसरे स्थान पर पहुंची कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से पराजित किया। पहली पारी में 190 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के बाद यूपी ने चौथे दिन मिले 63 रन के लक्ष्य को महज 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस जीत के साथ यूपी एलीट ग्रुप-बी में 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल और गोवा 14-14 अंकों के साथ क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं। सहारनपुर स्थित सॉलिटेयर मैदान पर खेले जा रहे मैच के चौथे दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 214 रन से आगे बढ़ाया। विकल्प तिवारी (67 रन) और मोहम्मद फैज खान (40 रन) की साझेदारी खतरना...