कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ धमाकेदार एक पारी व 176 रन से जीत दर्ज की। चार दिवसीय मुकाबले में उप्र की टीम के 431 रन के जवाब में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 64 रन और दूसरी पारी में 191 रन पर सिमट गई। सहारनपुर में खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में उप्र के गेंदबाज अयान के पांच, यश व आदित्य के दो-दो तथा शतांशु की सधी गेंदबाजी के सामने महज 64 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में उप्र की टीम ने 431 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अनमोल, भव्य की शतकीय पारी और शतांशु, अयान, कार्तिकेय का पचासा शामिल रहा। जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी चंडीगढ़ की टीम 191 रन ही बना सकी। इससे उप्र ने बड़ी जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...