कानपुर, दिसम्बर 20 -- बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल को पछाड़कर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है। अब 24 से 27 दिसम्बर तक खेले जाने वाले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना राजस्थान से होगा। यूपी ने यह खिताब अंतिम बार वर्ष 2014-15 में अपने नाम किया था। बरेली में खेले गए लीग मुकाबले में खराब मौसम के चलते पहले दो दिन खेल नहीं हो सका। तीसरे दिन मौसम साफ होने पर उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल की पहली पारी 171 रन पर समेट दी। बंगाल की ओर से अभिप्रय ने 41 रन और आदित्य रॉय ने 40 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। यूपी की ओर से गेंदबाजी में रवि सैनी ने तीन विकेट झटके। जबकि यश पवार, अयान अकरम और भावी शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में उत्तर प...