सहारनपुर, नवम्बर 14 -- बीसीसीआई कूच बिहार ट्रॉफी के तहत उत्तर प्रदेश अंडर-19 और चंडीगढ़ अंडर-19 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का आगाज 16 नवंबर से सहारनपुर में होगा। यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम में सहारनपुर के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी मोहम्मद अयान, अनमोल नौसरान और अनस खेलेंगे, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बढ़ गया है। टीमों के बीच कड़ा प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसडीसीए सचिव लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि बीसीसीआई ने मैच संचालन के लिए अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की है। रेफरी कथकली बनर्जी, अंपायर जॉय महांता और श्रीनिवास अभिरूप मुकाबले की निगरानी करेंगे, जबकि वीडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव और ऋषि कपूर मैच का विश्लेषण करेंगे। स्कोरर रामजी तिवारी (ऑनलाइन) और वि...