सहारनपुर, नवम्बर 18 -- बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम ने चंडीगढ़ को शानदार अंदाज में हराया। तीसरे दिन के खेल में यूपी ने लंच से पहले ही चंडीगढ़ की दूसरी पारी 191 रन पर समेटते हुए मुकाबला एक पारी और 176 रन से अपने नाम किया। मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अयान अकरम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में 89/5 से आगे खेलते हुए सार्थक (53) और आदित्य (50) की कोशिश के बावजूद पूरी टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई। यूपी के खिलाड़ियों की धारदार गेंदबाजी के सामने चंडीगढ़ टिक नहीं सकी। उत्तर प्रदेश की ओर से यश पवार और कार्तिकेय ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि अयान अकरम, आदित्य और रवि ने 1-1 विकेट लिए। पहली पारी ...