सहारनपुर, नवम्बर 17 -- बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही बीसीसीआई कूच बिहार ट्रॉफी (एलीट ग्रुप-डी) में उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई। यूपी ने पहली पारी में 431 रन बनाकर चंडीगढ़ पर भारी बढ़त हासिल कर ली। उत्तर प्रदेश की ओर से बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। भावी शर्मा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 108 रन बनाए। सहारनपुर के अनमोल नौसरान ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अयान अकरम ने गेंदबाजी में योगदान देने के बाद बल्लेबाजी में भी 57 रन जोड़े। इसके अलावा कार्तिक सिंह ने 58 रन और कैफ रहमान ने 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाजी में इशान ने 4 विकेट लिए, जबकि रिशत सैनी ने 3 विकेट चटकाए और यूपी की रनगति रोकने क...