कन्नौज, जुलाई 15 -- तालग्राम, संवाददाता। कूकापुर गांव में कुछ संदिग्ध परिवारों की मौजूदगी को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एलआईयू विभाग की रिपोर्ट के आधार पर अब स्थानीय पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इन परिवारों के दस्तावेजों की सत्यता को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। जांच के दौरान कुछ परिवारों के पहचान संबंधी दस्तावेज संदेहास्पद पाए गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। गांव वालों की माने तो कुछ परिवारों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज हैं। लेकिन उनकी पृष्ठभूमि की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई है। वही इस मामले में प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। सोमवार को उपनिरीक्षक कामता प...