मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकडा निवासी युवक पिछले कई दिनों से लापता है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की शिकायत की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लापता युवक की हत्या कर शव को खतौली गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराने में जुटी हुई है। कूकडा निवासी निखिल खाने की डिलीवरी का काम करता था। 13 अगस्त को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। परिजनों ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पडताल की। पुलिस की जांच में सामने आया कि 13 अगस्त को निखिल अपने तीन स...