फिरोजाबाद, जून 25 -- शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। शिकोहाबाद तहसील के गांव नगला पोहपी में कूएं के किनारे एंड्रोइड मोबाइल से गेम खेल रहे तीन दोस्तों के हाथों से अचानक मोबाइल कूएं में गिर गया। मोबाइल को निकालने के लिए एक दोस्त रस्सी के सहारे कूएं में उतारा और जब लौटकर नहीं आया तो दूसरा दोस्त भी उसे लेने गया। दूसरा दोस्त भी बाहर नहीं आया तो ग्रामीण आ गए और तीसरा दोस्त अपने दोनों दोस्तों को लेने उतरा और जहरीली गैस के संपर्क में आकर तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने मास्क और आक्सीजन सिलेंडर लगाकर तीनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौत के बाद परिवारों में चीख पुकार मची हुई है। नगला पोहपी के खेतों में एक कूए कई सालों से बंद पड़ा है। इसमें जहरीली गैस बन चुकी थी। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे ...