मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दो दुकानदार (डीलर) 36.57 लाख रुपये के सरकारी अनाज गटक गए। जांच में मामला सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ गबन व कालाबाजारी की धारा में तुर्की थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गरीबों को बांटने के लिए लाए गए सरकारी अनाज का डीलर ने कालाबाजारी किया। दोनों के खिलाफ पर्यवेक्षण मामला सत्य पाए जाने पर डीएसपी पश्चिमी टू ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है। कुढ़नी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) ताजवर आलम खान ने एफआईआर में कहा है कि तुर्की नगर पंचायत के डीलर लालबाबू राय ने 17.22 लाख रुपये के 196 क्विंटल गेहूं और 296 क्विंटल चावल की कालाबाजारी की है। वहीं, सुमेरा पंचायत के डीलर रंजन कुमार ने 19.35 लाख रुपये के 112 क्विंटल गेहूं और 408 क्विंटल चावल की कालाबाजारी की ...