मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी दुष्कर्म व हत्याकांड में पीड़िता बच्ची के जब्त कपड़े, घटनास्थल से जब्त खून के नमूने, आरोपित के जब्त कपड़े आदि प्रदर्शों की जांच पटना एफएसएल ने शुरू कर दी है। उधर, इस घटना में हो रही कार्रवाई की पटना मुख्यालय से हर दिन की रिपोर्ट ली जा रही है। कांड की आईओ अंजलि कुमारी ने मुजफ्फरपुर विशेष पॉक्सो कोर्ट में प्रदर्शों को प्रस्तुत करने के बाद अनुमति लेकर पटना एफएसएल में प्रदर्शों को सुपुर्द किया है। एसएसपी सुशील कुमार ने एफएसएल निदेशक से प्राथमिकता के आधार पर प्रदर्शों की जांच का आग्रह किया है, ताकि कम समय में चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलवाया जा सके। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपित के कपड़े पर खून के धब्बे मिले थे। आरोपित रोहित सहनी घटना के वक्त पहने कपड़े के साथ ...