लोहरदगा, नवम्बर 10 -- कुड़ू, प्रतिनिधि।लम्बे समय से जर्जर खांच व बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील कुड़ू-दोबा रोड को अविराम संस्था और ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत कर चलने लायक बनाया गया। ज्ञात हो कि लगभग दो दशक पूर्व रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव द्वारा दोबा गांव को गोद लिए जाने के समय इस रोड का कालीकरण किया गया था। कब्रिस्तान के नजदीक से दोबा गांव तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था। उसके बाद से सड़क की एक बार भी मरम्मती नहीं हुई। परिणाम स्वरूप पूरा रोड काफी जर्जर हो गया था। सबसे खराब स्थिति कुड़ू के तरफ से लगभग सौ मीटर बाद से ही करंजटोली, हाताटोली, बीएड बालिका हॉस्टल के नजदीक तक पूरे रोड में जगह-जगह चार से पांच फीट तक लंबा चौड़ा गहरा अनेक गड्ढे रोड में बन गए थे। देखने से यह भी पता नहीं चल पाता था कि रोड में गड्ढा है या गड्ढों म...