चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। चाईबासा के कुड़ुख पुस्तकालय बान टोला (बरकंदाज टोली) में कल देर शाम एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। मौके पर लाइब्रेरी मैन संजय कच्छप, झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय कच्छप और झारखंड वित्त सेवा की अधिकारी कस्तूरी तिग्गा कच्छप ने छात्रों को सिलेबस, परीक्षा की तैयारी और सही दृष्टिकोण के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यूपीएससी, जेपीएससी और एसएससी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के दौरान सही दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था। सत्र में विशेष रूप से यह बताया गया कि परीक्षा में सफलता पाने के लिए किस प्रकार से सिलेबस को कवर किया जाए और प्रश्नों को हल करने के लिए कौन सी अप्रोच अपनानी चाहिए। प्रत्येक छात्र से व्यक्तिगत रूप से रूबरू होकर उनकी शंका समाधान भी कि...