भभुआ, जनवरी 3 -- भभुआ-दतियांव सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, आवागमन होने लगा है प्रभावित राहगीरों और वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन से समाधान की मांग (बोले भभुआ। ) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय भभुआ से दतियांव होते हुए कुड़ासन के रास्ते मेहसुआं और जमुआंव-नरांव जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल हो गई है। कुड़ासन गांव के बीचोंबीच से गुजरने वाली यह पथ अब सड़क कम और नाला अधिक नजर आने लगा है। गांव के घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहाए जाने से उसकी परत उखड़ने लगी है। इस वजह से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों को लेकर इस पथ से गुजरना जोखिम भरा बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन, लंबे समय से इसकी अनदेखी की जा रही है। सड़क पर लगा...