भभुआ, अगस्त 9 -- घर में ताला बंद कर बीमार पिता का इलाज कराने बनारस गए थे परिजन आठ अगस्त की रात लौटे तो घटना की मिली जानकारी, पुलिस ने की जांच (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र कुड़ारी गांव में ताला बंद एक घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी गृह स्वामी कृष्णा सिंह को तब पता चला जब वह आठ अगस्त की रात 8:30 बजे बनारास से अपने घर लौटे। उनके द्वारा इस घटना की सूचना करमचट थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित कृष्णा सिंह ने इस घटना का आवेदन शनिवार को थाने में आवेदन दिया है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पिता सूर्य कुमार सिंह की तबीयत खराब थी। उनका उपचार कराने के लिए वह सपरिवार 30 जुलाई को बनारस चला गया। आठ अगस्त की रात घर लौटा...