भभुआ, अगस्त 13 -- पात्र युवाओं और ग्रामीणों को नाम जोड़वाने के लिए किया प्रेरित ग्रामीणों को मतदाता सूची व प्रपत्र छह कराया जा रहा है उपलब्ध (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की कुड़ारी पंचायत में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व बसपा के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। उन्होंने पात्र युवाओं व ग्रामीणों से प्रपत्र छह भरकर बीएलओ के पास जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसके लिए उन्हें मतदाता सूची और प्रपत्र छह उपलब्ध कराकर कहा गया कि सूची में अपना नाम न मिले तो नाम जोड़वाने के लिए दावा-आपत्ति जरूर करें। उन्होंने बताया कि चार दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। काफी लोग फॉर्म भर रहे हैं। क्योंकि उन्हें मताधिकारी से लोकतंत्र की मजबूती और ईिपक कार्ड स...