भभुआ, जून 24 -- जलजमाव के बीच से वाहन ले जाने के दौरान दीवार पर पड़ते हैं छींटा ग्रामीणों ने खुद से बनाई थी कच्ची नाली, ढाल में गली होने से जलजमाव (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कुड़ारी गांव की मुख्य गली में जलजमाव से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने चार-पांच पहले खुद से कच्ची नाली बनाई थी। लेकिन, नाली ऊंची और गली ढाल रहने से जलनिकासी नहीं हो रही है। इस कारण गली के आसपास के मकान में रहनेवाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। सूखे के मौसम में तो परेशानी झेलते ही हैं, बरसात में इनकी कठिनाई और बढ़ जाती है। करीब 100 मीटर में जलजमाव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण शेखर उपाध्याय, द्वारिका दुबे, अनिल बिंद, मुबारक अंसारी ने बताया कि जब जलजमाव के बीच से वाहन आते-जाते हैं, तब गंदे पानी के छींटे दीवार पर पड़ते...